Google

Friday, September 28, 2018

फेकन्यूज़ क्या है ?

आज जब सारी दुनिया सोशल मीडिया के द्वारा खबरें प्राप्त कर रही है तो ऐसा लगता है जैसे सच कहीं पीछे छूट गया है.फेक न्यूज़ या झूठी ख़बर आज हर जगह मिल जाएगी ! फेक न्यूज़ का जन्म सोशल मीडिया पर हुआ पर इसकी लोकप्रियता को देख कर मासमीडिया ने भी इसे अपना लिया. आज सारी दुनिया में फेक न्यूज़ जमकर गढ़ी और पढ़ी जा रही है.इसका कितना नुकसान होता है इसका हमें अंदाजा भी नहीं है. सामाजिक,राजनीतिक,वित्तीय और अनेक अलग प्रकार के दुष्परिणाम हैं फेक न्यूज़ के . हमारे देशआज जब सारी दुनिया सोशल मीडिया के द्वारा खबरें प्राप्त कर रही है तो ऐसा लगता है जैसे सच कहीं पीछे छूट गया है.फेक न्यूज़ या झूठी ख़बर आज हर जगह मिल जाएगी !फेक न्यूज़ का जन्म सोशल मीडिया पर हुआ पर इसकी लोकप्रियता को देख कर मासमीडिया ने भी इसे अपना लिया I आज सारी दुनिया में फेक न्यूज़ जमकर गढ़ी और पढ़ी जा रही है.इसका कितना नुकसान होता है इसका हमें अंदाजा भी नहीं है. सामाजिक,राजनीतिक,वित्तीय और अनेक अलग प्रकार के दुष्परिणाम हैं फेक न्यूज़ के . हमारे देश भारत में इसका इस्तेमाल धार्मिक विवाद पैदा करने के लिए किया जा रहा है.

Labels: , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home